हमारे पूर्वज बहुत अक्लमंद थे। भूल हमसे ही हुई है उनको समझने में

हमारे पूर्वज बहुत अक्लमंद थे। भूल हमसे ही हुई है उनको समझने में हमारे पूर्वज बहुत अक्लमंद थे। भूल हमसे ही हुई है उनको समझने में🌷. जब किसी की मृत्यु होती थी तब भी 13 दिन तक उस घर में कोई प्रवेश नहीं करता था यही आइसोलेशन था क्योंकि मृत्यु या तो किसी बीमारी से होती है या वृद्धावस्था के कारण जिसमें शरीर तमाम रोगों का घर होता है। यह रोग हर जगह न फैले इसलिए 14 दिन का क्वॉरंटीन बनाया गया , जो शव को अग्नि देता था उसको घर वाले तक नहीं छू सकते थे 13 दिन तक उसका खाना पीना, भोजन, बिस्तर, कपड़े सब अलग कर दिए जाते थे। तेरहवें दिन शुद्धिकरण के पश्चात, सिर के बाल हटवाकर ही पूरा परिवार शुद्ध होता था लेकिन तब भी आप बहुत हँसे थे..... ब्लडी इंडियन कहकर खूब मजाक बनाया था जब मां बच्चे को जन्म देती है तो जन्म के 11 दिन तक बच्चे व माँ को कोई नही छूता था ताकि जच्चा और बच्चा किसी इंफेक्शन के शिकार ना हों और वह सुरक्षित रहे लेकिन इस परम्परा को पुराने रीति रिवाज, ढकोसला कह कर त्याग दिया गया। जब किसी के शव यात्रा से लोग आते हैं घर में प्रवेश नहीं मिलता है और बाह...